Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में लायन्स आई सेन्टर की स्थापना को भूमि पूजन श्रीमती अंजु व मुकेश गोयल ने नींव रखकर किया

मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा मेरठ रोड, एम.डी.ए. आफिस के सामने में लायन्स आई सेन्टर की स्थापना हेतु भूमि पूजन श्रीमती अंजु एवं मुकेश गोयल द्वारा नींव रखकर किया गया।

 

 

लायन कुंज बिहारी अग्रवाल द्वारा भूमि लायन्स क्लब को दान स्वरूप दी गयी। भूमि पूजन में संजीव बालियान, केन्द्रीय मंत्री, कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री उ.प्र. सरकार, पूर्व विधायक उमेश मलिक, अरविन्द राज शर्मा, पैटर्न कुंज बिहारी अग्रवाल, इन्टरनेशनल डायरेक्टर पीडीजी लायन जितेन्द्र चौहान मुख्य अतिथि रहे तथा लायन पंकज बिजलवान (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन विनय मित्तल (इन्टरनेशनल डायरेक्ट एण्डारे सेस), लायन ए.के. मित्तल (वीडीजी-1), लायन विनय सिसौदिया (वीडीजी-2), लायन एम.ए. जस्सर (पीडीजी) व लायन डा. रामकुमार गुप्ता (पीडीजी) विशिष्ठ अतिथि रहे तथा लायन गिरीराज राठी (अध्यक्ष) ने कहा कि शीघ्र ही आई सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर उसमें आधुनिक मशीने व उपकरण एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा।

 

 

इस अवसर पर मास्टर आफ सेरेमनी लायन अंकित संगल (सेकेट्री) ने कहा कि यह हमारे नगर के लिए एक बहुत ही अच्छा कार्य है। अलग-अलग जिलों में लायन्स क्लब द्वारा इस तरह के आई हास्पिटल संचालित किये जा है। अब सभी के सहयोग से मुजफ्फरनगर में भी सेन्टर की नींव रखी गयी है, जिसमें लायन्स परिवार के साथ-साथ नगरवासियों को भी इस आई सेन्टर के विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा सुविधा प्रदान की जायेगी। यह हमारे जिले के लिए एक सराहनीय कदम है। लायन नीलकमल पुरी (उपाध्यक्ष) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

इस कार्यक्रम में लायन गिरीश अग्रवाल (उपाध्यक्ष), आर.के. गोयल (उपाध्यक्ष), मनोज कुमार जैन (कोषाध्यक्ष), मुकेश गोयल, डा. एम.के. बंसल, डा. एस.सी. गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार काबला, मंयंक बिन्दल, पंकज अग्रवाल, संजय गोयल, गिरिश अग्रवाल, आरके गोयल, डा. अनुराधा वर्मा, अमरकान्त गुप्ता (एड), सुधीर गोयल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!