भोपाल,मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने बड़वानी जिले में बीते 10 सालों से झोपड़ी में स्कूल लगने और गुना जिले के एक स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने के दो मामलों पर संज्ञान लिया है। दोनों ही मामलों में आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
पहाड़ियों के बीच झोपड़ी में लग रहा स्कूल
बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र में रामगढ़ की पहाड़ियों के बीच 10 साल से झोपड़ी में चल रहे स्कूल संबंधी खबर पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। शिक्षक पांच किमी पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल में करीब 30 बच्चे दर्ज हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बड़वानी से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
पढ़ाई से पहले बच्चे करते हैं स्कूल की सफाई
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गुना जिले के कंचनपुरा प्राथमिक स्कूल में बच्चों द्वारा पढ़ने से पहले झाडू लगाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुना जिले के कंचनपुरा प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिये झाडू लगानी पड़ती है। स्कूल का दरवाजा खुलते ही शिक्षक बच्चों को झाडू थमा देते हैं। बच्चों का कहना है कि अगर हम झाडू नहीं लगाते तो मास्टर जी नाराज हो जाते हैं। मामले में आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, झाबुआ से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।