Thursday, January 23, 2025

भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजनीति न करें, विनेश को हम 2028 ओलंपिक में उतारेंगे : बबीता फोगाट

चरखी दादरी। पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए।

 

इस पर बबीता फोगाट ने कहा कि पूर्व सीएम इस मामले पर राजनीति न करें। बबीता फोगाट ने कहा कि, “विनेश ने बहुत दुखी मन से कुश्ती को अलविदा कहने का फैसला किया है। पापा (महावीर फोगाट) ने कहा है कि वह जब भारत आएंगी तो उनसे बात करके उन्हें समझाएंगे। विनेश को 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करके मैदान में उतारेंगे। देश का, माता-पिता का और उनके कोच का जो गोल्ड जीतने का सपना था, हम उस दिशा में काम करेंगे।”

 

उन्होंने कहा कि, “हम सब प्रयास करेंगे कि विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। विनेश ने खुद कोर्ट में अपील दर्ज की है, ताकि उसे रजत पदक मिल जाए। यूएस के रेसलर जॉर्डन ने भी ओलंपिक संघ से अपील की है कि नियमों में बदलाव करते हुए विनेश को रजत पदक देना चाहिए।” बबीता फोगाट ने कहा, “न्यायपालिका के ऊपर हमें पूरा भरोसा है, वह जो भी निर्णय लेंगे वह सही होगा।” कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम बताएं कि उनकी सरकार ने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा था? उन्होंने कितने खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम किया है? बॉक्सर विजेंदर सिंह उनकी पार्टी में चुनाव लड़ने के शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।

 

उन्होंने आगे कहा कि, “आप खिलाड़ियों का इतना ही सम्मान करते, तो उनको चुनाव जरूर खड़ा करते। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ खुद को और अपने बेटे को कुर्सी पर टिकाने में लगे हुए हैं। मैं उनसे विनम्र आग्रह करना चाहती हूं कि मेरे परिवार को तोड़ने का काम नहीं करें। मेरे परिवार के ऊपर अपनी राजनीति न करें।” मालूम हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है। यदि मेरे पास बहुमत होता तो मैं विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजता। इससे अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता। बबीता फोगाट ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद दिया।

 

उन्होंने कहा कि सीएम इस दुख की घड़ी में विनेश और पूरे परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने विनेश को हौसला देते हुए कहा कि वो चैंपियन थीं और चैंपियन रहेंगी। मैं और मेरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी के आभारी हैं। मालूम हो कि, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट हमारी बेटी है। हमें अपनी बेटी पर नाज है। उनके हौसले को हम कम नहीं होने देंगे। सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सारी सुविधाएं विनेश फोगाट को दी जाएंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!