Sunday, December 15, 2024

मुजफ्फरनगर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा किया बरामद

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की दाल मंडी में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार और एएसपी व्योम बिंदल ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत एक किरयाने की दुकान से भारी मात्रा में 9 कट्टों में रखे कुल 91 किलोग्राम अवैध पटाखे व पटाखे बनाने का सामान बरामद किया हैं।

 

सूचना मिलने पर अधिकारियों ने दो दुकानों पर छापेमारी की, जहां से लगभग दो बोरे पटाखे पाए गए। दुकानदारों के पास इन पटाखों के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं था। चूंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, इसलिए अवैध पटाखों की मौजूदगी से सुरक्षा के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई है, और आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

 

 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तगण संजय कुमार पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद निवासी गाँधी कालोनी निकट वारात घर पचेडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, पप्पु उर्फ सतीश पुत्र केसोदास निवासी नवावगज पश्चिमी नवांवगज थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को बी मार्ट के सामने दाल मण्डी में छोटी गली के अन्दर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 36 डिब्बे पटाखे मैक्स ब्रांड कुंगफू, 96 डिब्बे पटाखे 28 क्रोसैकर्स, 24 पैकिट कलर मेचिस मोगा, 5 पैकिट असरफी अनार, 2 पैकिट मेजिर कलर सोट कोर शेयर कम्पनी, 4 पैकिट छुट्टू पुट्टू कलर क्रेकर, 1 पैकिट स्काई शोट क्रेकिंग वार, 49 पैकिट रेड फ्लश रोल्स कोप्स ,16 पैकिट मेजिक कलर सोट, 4 पैकिट सिंगल स्काई सोट लेला मजनू मार्का, 10 पैकिट अनार चकरी , 2 पैकिट बबल पार्टी, 3 पैकिट मल्टी कलर, 15 पैकिट अनार रोबोट डिलक्स ब्राण्ड, 4 पैकिट पटाका पैरट्र मार्का, 25 पैकिट मुर्गा छापा, 20 पैकिट मारूती मार्का पटाका, 7 पैकिट कलाकी बम , 3 पैकिट सुपर कलर पाउडेशन बरामद हुए है।

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय