Tuesday, November 5, 2024

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, देर रात लखनऊ के होटल से किया अरेस्ट

प्रयागराज- माफिया से नेता बने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से गिरफ्तार किया  है।

प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने रविवार को बताया कि धूमनगंज पुलिस द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अभियुक्त अधिवक्ता विजय मिश्रा की गिरफ्तारी लखनऊ से की गयी है। विजय मिश्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में 302 और अन्य भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं समेत एससी/एसटी एक्ट की भी धाराएं लगायी गयी हैं।

गौरतलब है कि अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने पूछताछ में उमेश पाल मर्डर में वकील विजय मिश्रा का नाम लिया था। खान सौलत हनीफ जेल में बंद है। उसने ही उमेश की कचहरी से लोकेशन शेयर की थी। सौलत ने आरोप लगाया था कि हत्या वाले दिन उमेश की कचहरी से निकलने की सूचना उसके सामने विजय ने अशरफ और असद को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिए दी थी। परिणाम स्वरूप 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गयी थी।

उमेश पाल हत्याकांड के अलावा अतरसुइया थाने में प्लाईवुड व्यापारी मोहम्मद सईद ने विजय मिश्रा पर 20 अप्रैल को तीन करोड़ की रंगदारी मांगने पर मामला दर्ज कराया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय