शामली। यूपी के शामली में एसटीएफ मेरठ यूनिट ने रात के समय मुस्तफा कग्गा गैंग के चार कुख्यात बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी कई गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए गुरूग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राहुल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, निचली अदालत में चल रही ‘मानहानि’ कार्यवाही पर लगाई रोक
बता दें कि शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने बीती रात मुस्तफा कग्गा गैंग के कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में गैंग का मुख्य सदस्य और एक लाख का इनामी बदमाश अरशद अपने तीन अन्य साथियों मंजीत निवासी सोनीपत, सतीश निवासी मधुबन करनाल और एक अज्ञात अपराधी के साथ मारा गया।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
बीती रात 20-21 जनवरी 2025 को एसटीएफ मेरठ यूनिट ने शामली के झिंझाना क्षेत्र के कमालपुर के पास बड़ी कार्रवाई की। गैंग का मुख्य सरगना अरशद, जो थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव जनपद सहारनपुर का रहने वाला था, कई मामलों में वांछित था। अरशद और उसके साथियों ने एसटीएफ की टीम पर हमला किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में चारों अपराधी घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी। उन्हें गंभीर हालत में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला
अरशद का आपराधिक इतिहास
अरशद पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। एसटीएफ के मुताबिक अरशद पर थाना बेहट, सहारनपुर – डकैती और लूट के कई मामले, थाना गंगोह, सहारनपुर – हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता, सहारनपुर – डकैती, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर – हत्या समेत मुजफ्फरनगर और शामली के कई थानों में भी अपराध दर्ज हैं। इनके अलावा उसके खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर है। अरशद पर सहारनपुर के एडीजी जोन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ एएसपी ने दी जानकारी
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि एनकाउंटर करीब 42 मिनट चला। दोनों ओर से 30 से अधिक फायरिंग की गई। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। अरशद जैसे दुर्दांत अपराधी के खात्मे से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का शामली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।