Saturday, December 21, 2024

अभिषेक बच्चन की बातें सुनकर भावुक हुए बिग बी

अभिषेक बच्चन शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में नजर आएंगे । वह हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में शामिल हुए। इस बार उन्होंने अपने पिता के बारे में कुछ ऐसा कहा जिससे बिग बी भावुक हो गए। अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी वह जिस तरह से काम कर रहे हैं वह वाकई सराहनीय है। अभिषेक भी एक पिता की इस तकलीफ से वाकिफ हैं जिसे उन्होंने शो में जाहिर किया है।

केबीसी में अभिषेक बच्चन कहा, “पा, मुझे नहीं पता ये बात कहने के लिए सही वक्त है या नहीं। मुझे उम्मीद है लोग इसे गलत नहीं समझेंगे। हम लोग यहां बैठे है, रात के 10 बज गए हैं, सुबह 6:30 बजे मेरे पिता घर से निकले थे ताकि सुबह 8-9 बजे हम आराम से जाग सकें। कोई ज्यादा बात नहीं करते हैं कि पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या करते हैं क्योंकि वह चुपचाप करते हैं।”

यह सुनकर अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया। लेकिन उनका जोश, काम करने की गति युवाओं को भी शर्मसार कर देने वाली है। आज भी ये देखकर हैरानी होती है कि वो उसी एनर्जी के साथ केबीसी के सेट पर आते हैं।

कुछ महीने पहले अमिताभ की ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज हुई थी। इसमें उनकी एक्टिंग प्रभास से भी आगे निकल गई। अभिषेक की ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय