Monday, December 23, 2024

चरथावल में अपराधियों की धरपकड़ को चला बड़ा अभियान,9 वारंटी सहित 11 दबोचे

चरथावल। थाना क्षेत्र में वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग मामलों में 9 वारंटियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया है। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में भी चरथावल थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

जिसमें हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार, दधेडु चौकी प्रभारी रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक नारायण सिंह आदि ने अलग-अलग मामलों में अलग-अलग स्थानों से 9 वारंटियों मुस्तफा पुत्र इलियास निवासी ग्राम कुल्हेड़ी, लुकमान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बझेड़ी थाना नई मंडी, दीपक पुत्र धारा निवासी ग्राम रसूलपुर, महेंद्र पुत्र बलजीत निवासी ग्राम बधाई कला, सुशील पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सैदपुर कला, नैनपाल सिंह पुत्र रमेश निवासी ग्राम हैबतपुर, सोहनलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम हैबतपुर, मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम हैबतपुर व वेदपाल पुत्र बलजीत निवासी ग्राम बधाई कला थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में हुए आपसी विवाद में अरविंद पुत्र राजकुमार व आशीष पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बिरालसी को शांतिभंग में जेल भेजा है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि दो दिनों में एक दर्जन से अधिक वारंटी अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही से जहां क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, वही  अन्य अपराधियों में भी एक भय सा व्याप्त हो चला है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय