मीरापुर। रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक से 12 बोर का अवैध मसकट और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
15 जनवरी को शामली में होगा महिला उत्पीड़न जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि उ0नि0 आनंद कुमार अपनी टीम के साथ रात को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। संभलहेड़ा से जटवाड़ा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे के साथ संदिग्ध रूप से चलता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति सड़क किनारे घास की ओर मुड़ गया और जब उसे रुकने के लिए कहा गया, तो वह भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
शामली में दबंग बस एजेंटों ने सरेआम की टेंपो चालक की धुनाई, दर्जनों टेंपो चालक पहुंचे थाने
पकड़े गए युवक ने अपना नाम सावेज पुत्र साबिर, निवासी ग्राम संभलहेड़ा, थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का मसकट और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
देश के नौजवानों के साथ मेरा नाता ‘परम मित्र’ वाला – पीएम मोदी
इस कार्रवाई में उ0नि0 आनंद कुमार, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, और कांस्टेबल मोहित कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा।