Tuesday, April 29, 2025

सहारनपुर में बेहट की राजनीति में हुआ बड़ा उलटफेर, पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन ने बीजेपी को दिया समर्थन

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा बेहट में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बहुत बड़ा उलटफेर हो गया है। जिसे लेकर सभी प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। जनपद के कस्बा बेहट के गांधी चौक में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व चैयरमैन शाह महमूद हसन ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी के समक्ष भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी ने शाह महमूद हसन को फूलमालाएं एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शाह महमूद हसन कस्बे के चार बार चेयरमैन रहे है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन ने कहा कि भाजपा में ही सबका विकास संभव है। उन्होंने संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी को भारी मतों से जिताने की अपील भी की। सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा, भाजपा नेता अभय राणा, साहब सिंह पुंडीर, ब्लाक प्रमुख विश्वास चौधरी, निकाय चुनाव प्रभारी अजीत राणा, निकाय चुनाव संयोजक विजेंद्र सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन प्रीतम सिंह आदि ने भी विचार रखे।

[irp cats=”24”]

इस दौरान शाह उमर, नदीम खान, गुड्डू पीरजादा, मुख्तयार आलम, अब्दुल मालिक, वक़्क़ार शेख, मोहित जैन, मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी , विजय सैनी, नरेंद्र बंसल, राकेश गाबा, सुनील राजदेव उर्फ बिटटू, मुकेश राणा, कामरेड शौकत, आकिल खान, अथर, सलमान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय