Sunday, April 27, 2025

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का हमला, बिहार को कलंकित करने वालों को जनता ने नकारा

मिर्जापुर। आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी धाम (मिर्जापुर) पहुंचे बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन्होंने बिहार को “गाली” दी, “लज्जित” किया और “बर्बाद” किया, ऐसी मानसिकता के लोगों को बिहार की जनता ने पहले भी नकारा है और भविष्य में भी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिस एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है, जनता आगामी विधानसभा चुनावों में दो तिहाई से अधिक बहुमत देकर उसे फिर से सत्ता में लाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का समर्थन एनडीए के साथ लगातार बना रहेगा। बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और तैयारी में जुट गई हैं। एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस हमले को “दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए कहा कि जो ताकतें देश की अखंडता और एकता पर हमला कर रही हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार के साथ पूरा देश एकजुट है। डिप्टी सीएम सिन्हा ने आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार को “झूठी धर्मनिरपेक्षता” का परिणाम बताया और कहा कि ऐसी मानसिकता को देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कश्मीर समेत देश के किसी भी कोने में इस तरह की गतिविधियों को कुचलने के लिए सरकार और जनता दोनों पूरी तरह संकल्पित हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है और आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। वहीं, सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में शामिल सभी आतंकियों और उनके आकाओं को न्याय के कटघरे में लाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय