मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास शनिवार की शाम नेशनल हाई-वे पर ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। बाइक चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रयागराज जनपद के खीरी थाना क्षेत्र के खरका गांव निवासी सबिता (19) पुत्री बुद्धसेन, राजेश (19) निवासी सहजी थाना लालगंज और वासुदेव (35) निवासी पथरहा थाना हलिया के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर सहजी जा रहे थे। नेशनल हाई-वे पर नैड़ी कठारी गांव के पास मीरजापुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सबिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दोनों युवक घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बरौंधा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के लिए भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को हटवा कर चालक को हिरासत में लिया।