शामली। ड्यूटी पर बाइक से जा रहे होमगार्ड की कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही होमगार्ड के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कैराना क्षेत्र के गांव बुच्चा खेड़ी निवासी बाबूराम होमगार्ड पानीपत रोड पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह कैराना क्षेत्र के पंजीठ से पहले कार ने उसकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी कार की टक्कर से होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड के मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों रो-रो के बुरा हाल हो गया। उधर मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।