बुढ़ाना। देर रात्रि में बड़ौत रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के मंदवाड़ा मार्ग निवासी 22 वर्षीय सुहैल पुत्र सलीम बाइक से शनिवार रात को अपने घर लौट रहा था। सुहैल बड़ौत रोड पर सड़क पार करते समय एक ट्रक की चपेट में आ गया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। घटना में सुहैल की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पिता सलीम की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।