मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहीमपुर के समीप अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई व एक युवक घायल हो गया।
कस्बे के मौहल्ला मुस्तर्क निवासी शाहनवाज पुत्र इस्लाम उम्र करीब 25 वर्ष मौहल्ला निवासी अपने दोस्त सलीम पुत्र असलम के साथ गुरुवार को बाइक द्वारा किसी कार्य से रामराज जा रहा था। दोनों बाइक सवार जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम पुट्ठी इब्राहीमपुर के समीप पहुचे तो एक अज्ञात कार ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिस कार बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर जानसठ सरकारी अस्पताल पहुची जहाँ पर डॉक्टरों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया, वही घायल सलीम को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। एसओ रामराज राम कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।