खतौली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाई बांटी।
शामली में हाईवे जाम करने पर 12 नामजद समेत 100 अज्ञात पर केस दर्ज
नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और जनता के समर्थन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर राजू उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, अमित जैन, हंस जैन, नीरज गोयल, सुरेश आर्य, राकेश प्रजापति, जय भगवान, रवि ग्रोवर, सुमित रहेजा, गुरुदत्त अरोड़ा, ऋषभ जैन, गुफरान, अभय जैन, सुधीर पुंडीर समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।