Wednesday, January 29, 2025

हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में बीजेपी सरकार ने ज़हर मिलाकर भेजा – केजरीवाल

 

 

 

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह दिल्ली की जनता को केजरीवाल की गारंटी है और पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी।

 

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हु कहा कि युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान, संजीवनी और पुजारी-ग्रंथी योजना, पानी के गलत बिल माफ, डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप, छात्रों की फ्री बस यात्रा और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत समेत 15 गारंटी हम अगले पांच साल में पूरा करेंगे। इसके साथ ही, पहले से मिल रही मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा जारी रहेगी। ‘‘आप’’ की सरकार में हर परिवार को 25 हजार रुपए महीना फायदा हो रहा है। अगर कमल का बटन दब गया तो इतना अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।

76वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक परेड

 

उन्होंने कहा कि आज हम लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब पक्की बात है। इसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है। जिस तरह ये लोग कभी संकल्प पत्र कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं। सबको पता है कि इनके संकल्प पत्र फर्जी होते हैं। जब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 15-15 लाख रुपए दूंगा। इसके एक-डेढ़ साल बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह चुनावी जुमला था।

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

 

केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती है, वह चुनावी जुमले होते हैं। सभी अलग-अलग नाम से घोषणाएं करती हैं। हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना चालू किया तो अब इन लोगों ने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना चालू कर दिया है। इन्होंने गारंटी शब्द को भी अब बर्बाद कर दिया है। यह केजरीवाल की गारंटी है, मोदी की गारंटी नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी है। राष्ट्रीय स्तर पर लगभग छह फीसदी बेरोजगारी है लेकिन दिल्ली में करीब दो फीसदी बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, “चाहे एक भी बेरोजगार हो, बेरोजगार तो बेरोजगार ही होता है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैठे हैं और उनके पास काम नहीं है तो हमें बहुत तकलीफ होती है। दिल्ली के ढाई करोड़ लोग मेरे परिवार हैं। ऐसा लगता है कि मेरे परिवार में ही कोई पढ़ लिख कर घर बैठा है और उसके लिए हम कोई रोजगार का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। हमारे पास मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन हैं। ये सारे लोग पढ़े लिखे हैं। हम लोग पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के हर बच्चे को रोजगार दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “सरकार बनने के बाद हर महीने हर महिला के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद हम इसे जल्द से जल्द और सबसे पहले लागू करेंगे। 60 साल से ऊपर उम्र होने के बाद हमारे बुजुर्गों को चिंता सताने लगती है कि बीमार हो गए तो क्या होगा? कहां इलाज कराएंगे, बच्चे इलाज कराएंगे या नहीं कराएंगे? सभी बुजुर्गों को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपका यह बेटा जब तक जिंदा है, आपका मैं अच्छे से अच्छा इलाज कराउंगा। चाहे मुझे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़े या प्राइवेट अस्पताल में कराना पड़े। उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी।”

आप नेता ने कहा एक साल पहले तक दिल्ली में सबके पानी के जीरो बिल आते थे। फिर इन्होंने षड़यंत्र करके फर्जी केस में हम सबको एक-एक करके जेल भेज दिया। पीछे से इन्होंने पता नहीं, क्या षड़यंत्र रचा। जब मैं जेल से बाहर आया और जनता के बीच में गया तो पता चला कि लोगों के कई-कई हजार रुपए के पानी के बिल आए हुए हैं और सारे बिल गलत है। जिन-जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हुए हैं। उनको बिल भरने की जरूरत नहीं है। सरकार बनने के बाद सारे गलत बिल माफ कर दिए जांएगे।

केजरीवाल ने कहा, “ 2020 के चुनाव में यह गारंटी दी थी कि हर घर में 24 घंटे नल से साफ पानी का इंतजाम करेंगे। हमने यमुना को साफ करने के लिए कहा था। हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाएंगे ताकि दिल्ली कोई आए तो कहे कि दिल्ली देश की राजधानी है, देखने में सुंदर लगती है। ये तीन गारंटी मैंने 2020 में दी थी। आज मैं दिल्ली की जनता के सामने कबूल करता हूं कि ये तीनों काम पिछले पांच साल में नहीं कर पाए। फरवरी 2020 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। मार्च में कोरोना आ गया। ढाई साल तक कोरोना चला। इसके बाद इन्होंने हमारे ऊपर फर्जी केस लगाकर जेल का खेल खेला। अब हम सारे पचड़ों से निपट लिए हैं। ये तीनों चीजें दिल्ली वालों का भी सपना है और मेरा भी है। हर घर में 24 घंटे साफ पानी, यमुना को साफ करना और दिल्ली की सड़कें शानदार बनाने के लिए हमारे पास फंड भी है और इसका पूरा प्लान भी है।”

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी दलित समाज के बच्चे का सपना पैसा नहीं होने के कारण पूरा न हो। डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी। दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले। उसके आने-जाने, रहने, खाने समेत सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी। महिलाओं की तरह ही आम आदमी पार्टी की सरकार छात्रों को भी दिल्ली सरकार की बसों में सफर बिल्कुल मुफ्त करेगी और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत दी जाएगी। पुजारी और ग्रंथी को 18 हजार रुपए महीना वेतन दिया जाएगा। दिल्ली में हमने बिजली और पानी के बिल जीरो कर दिए लेकिन कई किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद हम ऐसा सिस्टम लेकर आएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है। अब जहां-जहां सीवर ब्लॉक हैं और ओवर फ्लो कर रहे हैं, उसे हम सरकार बनने के बाद 15 दिन में ही ठीक करा देंगे। जो सीवर की लाइनें पुरानी हो गई हैं, उन्हें अगले एक डेढ़ साल के अंदर बदल देंगे। कई साल से नए राशन कार्ड नहीं बने हैं। गरीबों को फ्री राशन का फायदा नहीं मिल रहा है। सरकार बनने के बाद नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि गरीबों को फ्री राशन का फायदा मिल सके। ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा वाले भाइयों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनको 10 लाख रुपए का लाइफ और पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार की थी लेकिन आज दिल्ली की कानून-व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। हम अपनी तरफ से जो कर सकते थे, वो किया। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट्स लगवाई। इस दिशा में एक कदम और बढ़ा रहे हैं। दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह 15 नई गारंटी हैं। इसके अलावा पुरानी जो छह योजनाएं थीं, वो भी जारी रहेंगी। इसमें 24 घंटे और मुफ्त बिजली जारी रहेगी। मुफ्त पानी जारी रहेगा। अच्छी और मुफ्त शिक्षा जारी रहेगा। बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जारी रहेगी। महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी। अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा और सबके लिए फ्री इलाज जारी रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
142,970SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!