Thursday, January 16, 2025

मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रस्ताव ला रही है भाजपा : अवधेश प्रसाद

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के संसद के मौजूदा सत्र में ही ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक पेश करने की अटकलों पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों का मुद्दा, बेरोजगारी, महंगाई, जनगणना जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विधेयक लाने की बात कह रही है। अवधेश प्रसाद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तात्कालिक और संवेदनशील मुद्दों – जैसे किसानों का मुद्दा, बेरोजगार नौजवानों का, महंगाई, जनगणना आदि का मुद्दा – पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, और देशहित में इनका समाधान करने में पूरी तरह से असफल रही है। इसलिए, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसी बातें उठाई जा रही हैं, ताकि लोगों का ध्यान इन महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके।

क्या यह सरकार यह दावा कर सकती है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव करवा सकती है? अगर पांच महीने से एक सीट खाली पड़ी है और उस पर चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं, तो फिर यह कल्पना कैसे संभव हो सकती है? मुझे नहीं लगता कि वे इसे सफलतापूर्वक कर पाएंगे।” ‘इंडिया’ ब्लॉक में आ रही दरार की खबरों पर उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में कोई दरार आई है। दरार डालने के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन नहीं किया गया था, बल्कि यह बड़े उद्देश्य के लिए बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी देश को गर्त में ले जा रही है, और उसे बचाने के लिए ही ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन हुआ है। यह सभी बातें पार्टी के बड़े नेताओं के बीच के मामलों से संबंधित हैं, लेकिन ‘इंडिया’ ब्लॉक में कोई दरार नहीं है।

“ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक की अध्यक्षता करने की मंशा जाहिर करने पर उन्होंने कहा, “हम कल्पनाओं पर आधारित बातें नहीं करते। विपक्षी यह कहते हैं कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं, लेकिन हम इस पर बात नहीं करते। यह ममता बनर्जी का व्यक्तिगत विचार हो सकता है कि यदि ऐसा होता है तो वे ऐसा कदम उठाएंगी। हम किसी पर भी बात नहीं करते, क्योंकि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है।” –आईएएनएस पीएसएम/एकेजे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!