नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सरकारी संपत्तियां हटाने और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। पटपड़गंज से हाल ही में चुने गए भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दावा किया कि पूर्व विधायक सिसोदिया ने क्षेत्रीय विधायक कार्यालय से कुर्सियों से लेकर महंगे उपकरण तक हटा लिए हैं।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
रविंदर सिंह नेगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कार्यालय की दुर्दशा दिखाई और बताया कि वहाँ से 2-3 लाख रुपये का टीवी, 12 लाख का साउंड सिस्टम और 200-250 कुर्सियां गायब हैं। इसके अलावा, उन्होंने दो कमरों के एसी होल दिखाए और दावा किया कि वहाँ से एसी भी हटा लिए गए हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता “हारने के बाद भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने ऑफिस में “एक कुर्सी तक नहीं छोड़ी।” नेगी ने आगे कहा कि सरकार बनते ही इस मामले की जांच कराई जाएगी और मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया 2020 का विधानसभा चुनाव पटपड़गंज सीट से जीते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और हार गए। पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने यह सीट जीत ली।