Saturday, April 26, 2025

बुरे फंसे रवि किशन! महिला ने सांसद को बताया पति, साथ में बेटी होने का किया दावा, दिखाई पुरानी तस्वीर

गोरखपुर। अभिनेता, गोरखपुर के सांसद और वर्तमान में भाजपा के उम्मीदवार रवि किशन शुक्ला मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई की एक महिला ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने कई तस्वीरें भी बेटी और उसके साथ की दिखाई है। महिला ने शादी करने के अलावा भी कई आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोर्ट जाएंगी। वहीं, सांसद रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

मुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा है कि रवि किशन उनके पति है। अपर्णा ने बताया कि 1995 में मुम्बई में वह पत्रकारिता कर रही थी। वह एक इवेंट में गई थी, जहां उसकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी। तभी से दोनों साथ में थे। 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने शादी की थी। यह शादी मुंबई में ही हुई थी। महिला का दावा है कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है। अब जल्द ही कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगी और बेटी को उसका हक दिलाएंगी।

[irp cats=”24”]

बेटी के हक के लिए खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा
अपर्णा ने कहा कि पिछले 25 साल से रवि किशन ने कभी बेटी को हक देने की बात नहीं की। हमेशा छुपा कर रखा। किसी के सामने इस बात को नहीं आने दिया। हमेशा कहते थे कि बेटी के लिए कुछ करना है लेकिन कभी किया नहीं। पिछले एक साल से बातचीत करना भी बंद कर दिया। इसके बाद अब मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ रहा है, सिर्फ अपनी बेटी की हक की लड़ाई लड़ रही हूं। बेटी अब बड़ी हो गई है। स्कूल में भी बेटी के पिता का नाम नहीं लिखा गया, सिर्फ रवि किशन की जिद के आगे, क्योंकि, वह नहीं चाहते थे कि यह बात अन्य लोगों को पता चले।

अपर्णा ने कहा कि बेटी को कभी पिता का प्यार नहीं मिला, मदद भी कभी नहीं की। वहीं, महिला के साथ आई बेटी ने कहा कि ‘मुझे कभी पिता का प्यार नहीं मिला। वह घर आते थे, उनसे मुलाकात होती थी, लेकिन वह चले जाते थे। ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे, उनसे मेरी कई बार बात हुई, लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की।

अपर्णा की बेटी ने कहा कि पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी। मैंने उनसे पैसों की मांग की, लेकिन, उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए। इसके अलावा एक बार मैंने उनसे फिल्मों में आने की बात की और एक डायरेक्टर से बात करने के लिए कहा था. खैर, उन्होंने वहां भी मेरी कोई मदद नहीं की थी। मैंने एक फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ की है, जिसमें मैंने उनकी बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए भी मुझे ऑडिशन देना पड़ा था। ऑडिशन के बाद मुझे यह फिल्म मिली थी, मेरे पिता ने कभी मेरी कोई मदद नहीं की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय