Saturday, April 19, 2025

एग्जिट पोल के रुझानों से भाजपा सांसद खुश, बोले – दिल्ली में तो कमल ही खिलेगा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद नजरें काउंटिंग पर टिकी हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है। चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं। ज्यादातर में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

 

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने एग्जिट पोल पर कहा, “एग्जिट पोल में जो रुझान आए हैं, यह दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता में कितना आक्रोश है। जब से चुनाव की घोषणा हुई, हम लगातार कह रहे थे कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के शासन से त्रस्त है और इस बार बदलाव के लिए वोट किया जाएगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम हम लोगों को मिलने वाला है।”

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

 

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “एग्जिट पोल एक तरफ है। मैं यह समझती हूं कि दिल्ली की जनता ने जो 5 फरवरी को वोटिंग की है, वह केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ किया है। दिल्ली का नागरिक डबल इंजन की सरकार चाहता है। 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा।”

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बन रही है। दिल्ली में हम पहले दिन से कह रहे थे कि भाजपा की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन रही है। केजरीवाल ने जब यह कहा कि भाजपा ने यमुना नदी में जहर मिलाया है, तब जनता ने मन बना लिया कि इससे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और केजरीवाल के झूठ के खिलाफ बंपर वोटिंग की है।”

यह भी पढ़ें :  शामली में सांसद इक़रा हसन ने बाबा साहब के योगदान को किया याद, विपक्ष पर बोला कड़ा हमला!"

 

 

भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने यमुना में डुबकी नहीं लगाई इसलिए दिल्ली में उनकी नाव डूबना तय है। केजरीवाल के प्रति जनता का जो आक्रोश था, वह सामने आया है। मैं समझता हूं कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय