मुजफ्फरनगर। विधुत विभाग से संबंधित समस्या को लेकर बिजोपुरा बिजलीघर पर धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ मारपीट कर दी, जिससे विधुत कर्मियों में रोष फैल गया और वे इकट्ठा होकर थाना छपार पहुंचे और बिजोपुरा प्रधान पति समेत आधा दर्जन भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
इसके बाद जिले के सभी बिजलीघरों पर तैनात जेई विधुत आपूर्ति बाधित कर हड़ताल पर चले गए, जिससे कड़ाके की ठंड में जनपद में विधुत आपूर्ति बाधित हो गई। सभी जेई लक्ष्मण विहार में स्थित एक्स ई एन संजीव कुमार के कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं। इस मारपीट की घटना में घायल जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह को पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और फिर वहां से मेरठ के लिए रैफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बिजोपुरा के प्रधान पति के यहां विधुत चोरी की शिकायत पर जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी थी, जिसके विरोध में भाकियू तोमर से जुड़े बिजोपुरा प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ बिजलीघर पर धरना दिया और इसी दौरान जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह से बहसबाजी होने के बाद मारपीट की गई है।