Wednesday, March 22, 2023

शुक्रतीर्थ में गंगा में तीसरे दिन भी बह रहा काला पानी, पंडित, पुजारी व नाविकों ने गंगा घाट पर किया प्रदर्शन

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गंगा में रविवार को तीसरे दिन भी हरिद्वार की ओर से काला बदबूदार पानी निरंतर आ रहा है, जिसके चलते गंगा घाट पर तीसरे दिन भी स्नान बंद रहा।

तीन दिन बीतने पर भी कार्रवाई नहीं होने से पंडित, पुजारियों, नाविक व संत समाज में रोष बना है। नाराज पुजारियों व पंडितों ने गंगा में खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया।

भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बह रही गंगा में तीसरे दिन रविवार को भी उत्तराखंड हरिद्वार की ओर से काला बदबूदार पानी निरंतर आ रहा है, जिसको देख तीसरे दिन भी घाट पर गंगा स्नान करना बंद रहा तथा अनेक श्रद्धालु गंगाजी में स्नान किए बगैर ही वापस लौट गए।

- Advertisement -

गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, मैनेजर देवेंद्र आर्य, सुरेंद्र सिंह, शिवम पंडित, भोपाल, राजकुमार, विकास, विनोद, देवा, प्रमोद दुकानदारों ने गंगा में खड़े होकर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

वहीं, प्रदूषण बोर्ड की टीम के द्वारा सैम्पल लिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर नगरी में संत समाज में रोष बना है। साधु-संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय