सहारनपुर/नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी सहारनपुर में फार्मेसी विभाग द्वारा एसबीडी बाजोरिया चिकित्सालय के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डॉ अंजू वालिया, उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता व एसबीडी बाजोरिया चिकित्सालय से आए सुधीर गुप्ता, मोहम्मद जुनैद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था की प्राचार्य डॉ अंजू वालिया ने बताया कि रक्तदान महादान होता है, उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। रक्तदान में सहयोग करने आए सुधीर गुप्ता ने इस कैंप के सफल आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा संस्था द्वारा पूर्व में भी इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है तथा संस्था का फार्मेसी विभाग बधाई का पात्र है। रक्तदान करने वाले लोगों का पहले हिमोग्लोबिन निशू जायसवाल व विवेक कुमार ने परीक्षण कर रक्तदान कराया। संस्था के स्टाफ व छात्रों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पूरे रक्तदान शिविर का आयोजन फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नेहा त्यागी ने कराया तथा फार्मेसी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं में भावना शर्मा, रोबिन कुमार व असद ने रक्तदान शिविर में अहम भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले छात्रों व शिक्षकों को एसबीडी जिला चिकित्सालय द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
रक्तदान शिविर के समापन पर एसबीडी जिला चिकित्सालय से सहयोग हेतु आए विभिन्न लोगों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन संगल, डॉ कमल कृष्ण, उदित चौहान, भानु प्रताप, अंकित मैनवाल, ओमपाल, सुविधा, वीएस कुशवाहा, स्वीटी मलिक, छवि त्यागी, कल्पना शर्मा सचिन कुमार, अमित जैन, अंकुर त्यागी, सुमित कुमार, भारती, शिवप्रिय कौशिक, विकास चौधरी, मनोज राणा, तालिब राणा व संस्था का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।