मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवादा में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों से युवती समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
गांव नवादा निवासी इंद्रपाल व किशनपाल के बीच 1100 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसमें एक पक्ष एक हजार रुपये देकर मामला निपटाना चाह रहा था। वहीं, दूसरा पक्ष पूरे रुपये मांग रहा था। इसी बात पर रविवार देर रात दोनों पक्षों में सहमति न बनने पर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले।
इसमें इंद्रपाल पुत्र शीतल सिंह, मेघा पुत्री इंद्रपाल, मनीष व हनी पुत्र इंद्रपाल घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से किशनपाल पुत्र अमन सिंह, भूपेंद्र व नीतीश कुमार पुत्र किशनपाल घायल हो गए। संघर्ष के जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।