Saturday, November 23, 2024

मेरठ में अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल मामले में एफआईआर दर्ज के विरोध में भाकियू का धरना

मेरठ। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता थाने पहुंचे तथा धरना पर बैठ गए। करीब दो घंटे बाद सीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।

 

सोशल मीडिया पर एक युवक का फोटो अवैध हथियार के साथ वायरल हुआ था। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस युवक का फोटो वायरल हुआ वह गांव तिगरी के कुश का था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ट्रैक्टर ट्राॅलियों में कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे तथा धरना पर बैठ गए।

 

कार्यकर्ताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि आश्वासन दिए जाने के बावजूद रिपोर्ट क्यों दर्ज की गई। सीओ सौरभ सिंह के साथ कार्यकर्ताओं की जमकर बहस तथा गहमागहमी हुई। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद जिलाध्यक्ष सहित चार-पांच कार्यकर्ता सीओ से वार्ता करने पहुंचे। बंद कमरे में 15 मिनट वार्ता के बाद सीओ ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि मामला पहले से ही संज्ञान में है। जो भी फोटो या वीडियो है, उसकी जांच कर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी निर्दोष के साथ गलत नहीं होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय