नोएडा। योग के विभिन्न आयामों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा मंगलवार को आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ योगा के सहयोग से ‘योगोत्सव’ का आयोजन किया गया। योगोत्सव समारोह में एमिटी विवि. की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला, पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता श्रीवास्तव सहित 300 से अधिक छात्रों व शिक्षकों ने योग किया।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
बता दें कि कि आयुष मंत्रालय के अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए 100 दिन कांउटडाउन कार्यक्रमों के श्रृखंला के अंर्तगत आज 53वें दिन एमिटी में योगोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में प्रार्थना, योग आसान का अभ्यास, प्रणायाम, ध्यान और संकल्प आदि का आयोजन किया गया।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
योगोत्सव समारोह में एमिटी की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला ने कहा कि प्राचीन समय से हमारे ऋषियों और पूर्वजों ने योग के महत्व को समझा है और सबको योग से निरोग बनने के लिए प्रेरित भी किया है। माना जाता है कि योग का अभ्यास सभ्यता के आरंभ से ही शुरू हो गया था। आज योग के महत्व को पूरे विश्व ने अपनाया है और 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बहा कि आधुनिक जीवन में भागदौड़ भरी दुनिया में योग जीवन में संतुलन और शांति प्रदान करने में महत्वपूर्ण है जो ना केवल दीर्घकालिक स्वास्थय लाभ प्रदान करता है बल्कि मानसिक स्वस्थता को बेहतर बनाता है।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि योग छात्रों को अनुशासित रहने, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक जागरूक रहना सिखाता है। योग से छात्र स्वास्थ्य के प्रति आत्म जागरूक होते है, यह स्वस्थ आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है, तनाव के प्रति लचीलापन बढ़ाता है और जीवन कौशल का विकास करता है। छात्रों के साथ सभी के लिए योग एक वरदान है जिसे सभी का अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के मार्गदर्शक डा. एसके श्रीवास्तव, डा संजय सिंह, योगोत्सव समारोह के संचालक डा. उमेश सहित आयुष मंत्रालय के शोध अधिकारी डा. राम नारायण मिश्रा, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के डा. आशीष, योग आश्रम के डा. सौरभ सहित अन्य उपस्थित थे।