Wednesday, April 30, 2025

मथुरा में अक्षय तृतीया के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी, पुलिस अलर्ट

मथुरा। अक्षय तृतीया के मौके पर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में लाखों भक्त ठाकुर जी के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। साल में एक बार चंदन सेवा के दौरान भक्तों को ठाकुर जी के चरणों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि भक्त वृंदावन आने से पहले भीड़ का आकलन कर लें, तब अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

[irp cats=”24”]

 

पुलिस द्वारा निर्धारित वन-वे रूट का सख्ती से पालन करें। साथ ही, मंदिर परिसर में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से दी जाने वाली सूचनाओं को ध्यानपूर्वक सुनें। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, अक्षय तृतीया उत्सव पर मंदिर प्रबंधन, मंदिर पधारने वाले आप सभी भक्तों का स्वागत करता है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए वृद्धजन, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, बीमार व्यक्ति तथा श्वास संबंधी मरीजों को न लाएं। वृंदावन यात्रा पर आने से पूर्व कृपया भीड़ व यात्रा मार्गों की अपडेट स्थिति का आकलन कर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 

 

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु, कृपया मंदिर प्रबंधन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित एकल मार्गीय रूट चार्ट व निर्देशों का पालन करें। सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली के माध्यम से की जा रही घोषणाओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उनका पालन करें। खाली पेट यात्रा न करें। अपने साथ पर्याप्त मात्रा में जल व आवश्यक दवाइयां अवश्य रखें। केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही दर्शन के लिए पधारें। मंदिर आते समय श्रद्धालु किसी भी प्रकार के कीमती आभूषण या सामान साथ न लाएं।

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

 

एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि मंदिर में प्रवेश एवं निकास के लिए केवल निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। कृपया एकल मार्गीय व्यवस्था का पालन करते हुए शांतिपूर्वक दर्शन करें और दर्शन के उपरांत शीघ्र अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें, जिससे पीछे से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी सुगमता से दर्शन का लाभ मिल सके। मंदिर में अनावश्यक रूप से खड़े न रहें। मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आएं। जूता चप्पल रखने की व्यवस्था विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग, हरिनिकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता घर में की गई है।

 

 

इसलिए जूता चप्पल, निर्धारित जूता घर, होटल तथा गाड़ी में उतार कर आएं। एडवाइजरी में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि जेबकतरों, चेनकतरों व मोबाइल चोरों से सतर्क और सावधान रहें। वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य लिखकर रखें, ताकि किसी भी परिजन के बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी तथा पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें। दर्शनार्थियों की सुविधार्थ खोया पाया केंद्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।

 

 

समुचित आवागमन के लिए रास्ते में खड़े होकर सेल्फी न लें और मार्ग अवरुद्ध न करें। व्यवस्था बनाने में आप सभी दर्शनार्थियों का सहयोग सादर अपेक्षित है। कृपया व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। वहीं, मथुरा के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि बांके बिहारी दर्शन को भक्त अक्षय तृतीया पर आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। भक्तों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेडिकल टीम को भी तैनात क‍िया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय