नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इन बदमाशों ने गत दिनों एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की लूट की थी। इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से लूटा गया 7 लाख 84 हजार 600 रूपए नकद, आधार, कार्ड पैन कार्ड आदि बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-दो पुलिस और स्वाट टीम बुधवार की देर रात को संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास एक कार संदिग्ध अवस्था में आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक कार रोकने की बजाय वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पीछा करके कार को घेर लिया। अपने आप को घिरा देख कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रामकिशोर पुत्र काशी निवासी जनपद महोबा तथा सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक कार, एक देसी पिस्तौल, कारतूस तथा लूटी हुई रकम में से 7,84,600 नकद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद कार आरोपियों ने थाना बीटा-2 क्षेत्र से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
बता दें कि 3 दिन पूर्व थाना बीटा-दो क्षेत्र से आई-10 कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने रेडिएंट कम्पनी में पैसा कलेक्शन एजेंट संजय कुमार से पी-3 गोल चक्कर के पास से 10 लाख रूपया हथियार के बल पर लूट लिया था। वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था। शुरुआती दौर में पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध बताया था।