मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ ने चार दिनों में 125 करोड़ की कमाई कर ली है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर 25 जनवरी को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है।’फाइटर’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म फाइटर ने देशभर में कमाई का आकड़ा 100 करोड़ पार कर लिया है। चार दिनों में ‘फाइटर’ ने 125 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘फाइटर’ में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर की भी अहम भूमिका है।