मोरना। भुवापुर गाँव में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें धारदार हथियार चलने से आठ व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भोपा अस्पताल में भेज दिया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव भुवापुर में मंगलवार की शाम दो पक्षों में हुई मारपीट से भगदड़ मच गयी। लाठी-डंडे व धारदार हथियारों के चलने से एक पक्ष की ओर से बंटी, शुभम, रमेश, प्रशान्त घायल हो गये, वहीं दूसरे पक्ष के तुषार व निखिल घायल हो गये। घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को गांव में अमित की दुकान से सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी थी। इसी रंजिश के चलते मंगलवार को मारपीट हो गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। घायलों को उपचार के लिये भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात्रि में एक युवक ने दम तोड़ दिया।