Thursday, December 12, 2024

नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू से हमलाकर एक को मार डाला

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर गांव में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दो पक्षों में आज तड़के किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती दो लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक अन्य शख्स के ऊपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर गांव में एक नशा मुक्ति केंद्र हैं। यहां पर भर्ती दो लोगों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। आज सुबह 4 बजे के करीब अरविंद पुत्र रामू निवासी ग्राम जूनपद उम्र करीब 27 वर्ष को मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा तथा लक्की पुत्र बबली भाटी निवासी ग्राम डाढा उम्र 25 वर्ष ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

 

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन पुत्र हेमराज निवासी ग्राम मायचा द्वारा अरविंद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मोहित रावल और लक्की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

 

 

 

उनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। इस घटना के चलते नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य लोगों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय