मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में पांच दिन से लापता एलएनटी कर्मचारी नितिन का शव नाले से बरामद हुआ। कपड़ों में मिले आईकार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस नशे में गिरने से मौत की बात कह रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र में पंचवटी कालोनी के पास लोगों ने नाले में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में एलएनटी कंपनी का पहचान पत्र मिला। जिससे उसकी पहचान शताब्दीनगर निवासी नितिन के रूप में हुई। नितिन नौ फरवरी से लापता था। उसके पिता राजेंद्र प्रसाद ने परतापुर थाने में 13 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना पर नितिन के परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि नौ फरवरी को काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं, परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि नितिन शराब पीने का आदी था। ऐसे में माना जा रहा है कि नाले में पैर फिसलने से डूबकर उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।