गाजियाबाद। पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गए। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में दो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बाइक सवार तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गोकशी की घटना से संबंधित अवैध शस्त्र, छुरा और रस्सी बरामद की है। मुठभेड़ में गिरफ्तार तस्कर साजिद उर्फ सदुआ पुत्र बाबू निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा का रहने वाला है। अभी हाल पता पीली पट्टी जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली में रह रहा है। साजिद के ऊपर गोकशी के मामले में 25,000 का इनामी रह चुका है। वहीं, दूसरा बज्जू उर्फ अज्जू उर्फ वजाहत पुत्र बाबू कुरैशी निवासी ढक्का थाना सैदनगली का रहने वाला है। गोकशी के मामले में उस पर 1500 रुपये का इनाम रह चुका है।
दोनों तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुऐ हैं। आरोपियों ने एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी कर दिल्ली में काटकर उनके अवशेषों को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे सीवर के गड्ढे में दो प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंका था। मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर सहित गोकशी,चोरी, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम आदि के 24 से अधिक मामले दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, संभल, अमरोहा व अन्य शहरों में दर्ज हैं। वहीं, उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।