Sunday, February 2, 2025

पोस्टर लगाने को लेकर विवाद, घर में घुसकर हमला, माँ-बेटा गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल

शामली। जिले में एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति के घर में घुसकर पीड़ित के भाई और मां को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आरोप है कि उक्त लोगों ने पीड़ित के परिजनों पर तमंचे से फायर भी किया। मारपीट में पीड़ित का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने अपने भाई और मां को कस्बे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

दरअसल वारदात जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत की है। निवासी मुनीर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि शाम को गांव के ही वसीम पुत्र सफदर के साथ पीड़ित के भाई अजीम की कहासुनी हो गई थी। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बूझाकर घर भेज दिया था। आरोप है कि कुछ देर बाद वसीम अपने साथी भूरा, दिलशाद, सुफियान , याकूब, भूरा, दानिश, मुंसाद , नदीम , मोनीस, लालू , अजीम, रिफाकत , जुनैद , इमलाक, जुनै, एहसान, अल्ताफ अपने हाथों में लाठी डंडे, धारदार हथियार ओर अवैध तमंचे लेकर पीड़ित के घर में घुस गए और पीड़ित का सीसीटीवी कैमरा तोड़ते हुए तमंचे से फायर कर दिया।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में घुसकर पीड़ित के भाई आमिल और मां ताहिरा पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में पीड़ित का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने अपने भाई और मां को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने पीड़ित के भाई और मां की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है। सीओ कैराना श्याम सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, यह झगड़ा गांव में पोस्टर लगाने को लेकर हुआ है, जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय