प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में विश्व चैंपियन बॉक्सिंग खिलाड़ी मेरी कॉम ने भाग लिया और खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस महाकुंभ मेला का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। मेरी कॉम ने आयोजन की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे अद्भुत अनुभव बताया और कहा कि शब्दों में इसे व्यक्त करना मुश्किल है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया और पवित्र संगम में स्नान करने का भी आनंद लिया। महाकुंभ के आयोजन को लेकर उनकी ओर से दी गई तारीफ ने आयोजन के स्तर और आकर्षण को और बढ़ा दिया।