लखनऊ। यूपी के बॉर्डर पर विशाल प्रवेश द्वार बनाने की योजना पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही गेट के बनने का काम शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी यूपी गेट पर फ्लाईओवर के पास डाबर की तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार का टेंडर जारी कर दिया गया है, इसका निर्माण कार्य 1 साल में पूरा होने की उम्मीद है।
यूपी के बॉर्डर पर राज्य हाईवे-117 दिल्ली मेरठ मार्ग पर जिले के सबसे बड़े प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। प्रवेश द्वार पर प्रकाश के लिए लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएंगी। यूपी गेट से डाबर तिराहे की तरफ जाने वाले सड़क पर दोनों तरफ गेट का निर्माण होगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि इसका डिजाइन तैयार कराया जा रहा है। डिजाइन लगभग भोपुरा बॉर्डर की तरह होगा लेकिन आठ लाइन मार्क होने की वजह से यहां सड़क के बीच में खंबा नहीं होगा। बॉर्डर पर सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। प्रवेश द्वार के आसपास यूपी में प्रवेश करने और यूपी से बाहर जाने वालों के लिए संदेश भी लिखे होंगे।