प्रयागराज । हापुड़ घटना को लेकर उप्र के अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य से बहिष्कार जारी रहेगा। बार कौंसिल के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कहा गया कि आंदोलन को अभी जारी रखा जाएगा। हालांकि, पदाधिकारियों ने इस सम्बंध में शनिवार को भी बैठक बुलाई है। उसमें कोई निर्णय लिया जा सकता है। उधर, बार कौंसिल के आह्वान पर आज भी राजस्व परिषद, कैट, जिला एवं तहसील अदालतों के साथ न्यायिक और अर्ध न्यायिक संस्थानों में कामकाज नहीं हुआ। अधिवक्ता पहले की तरह ही दिन भर न्यायिक कार्य से विरत रहे।
चेयरमैन शिव किशोर गौड़ की अगुवाई में हुई बैठक में घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई। हालांकि, बैठक में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। चेयरमैन गौड़ ने कहा कि शनिवार को इस सम्बंध में फिर बैठक होगी। उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।