Tuesday, May 6, 2025

यूपी के इटावा में भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बीते दिनों हुई एक हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर द‍िया। इस मामले में सगे भाई ने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना भरथना में आठ अप्रैल की रात में एक व्यक्ति लाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे दो गोलियां मारी गई थीं। इस मामले में दो लोग नामजद हुए थे। मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान पता चला क‍ि मृतक के सगे भाई ने ही उसकी हत्या की थी। हत्या के मुख्य दो कारण थे। पहला, दादी का खेत बेचकर उसके पास 20 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के रूप में थे।

उसका लालच उसे था। उसके पास उसका पासवर्ड वगैरह भी था। दूसरा मामला यह था कि जब वह गर्लफ्रेंड से बात करता था, तो उसका भाई लाल सिंह उसे मारता-पीटता और मना करता था। हत्या वाली रात को भी गर्लफ्रेंड की बात को लेकर दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था। फिर मृतक के भाई ने 315 बोर के तमंचे से अपने भाई को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तमंचा और मोबाइल को नदी में फेंक दिया था। पुल‍िस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि इटावा स्थित भरथना थाना क्षेत्र के घर पर सो रहे युवक लाल सिंह के स‍िर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही थी। सोमवार को उसे सफलता मिली, इस मामले में सगे छोटे भाई ने ही हत्या की है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ल‍िया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय