खतौली। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी बीएसएफ के जवान अनुज पुत्र सतवीर का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया। अनुज के अचानक निधन होने का समाचार उनके गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को बीएसएफ के जवान दिवंगत अनुज का शव गांव लेकर पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में परिजनों ने अनुज का अंतिम संस्कार किया।
बताया गया कि 32 वर्षीय अनुज 12 वर्ष पूर्व बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वर्तमान में बीएसएफ की 86 यूनिट में शामिल अनुज की ड्यूटी मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल में चल रही थी। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने पर अनुज को आनन फानन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया।
बीएसएफ की 86 यूनिट के हैड द्वारा अनुज के अचानक दिवंगत होने की खबर देते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनुज के अचानक निधन होने की ख़बर गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने के लिए दिवंगत के घर पहुंच गए। ग्रामीणों की मौजूदगी में दिवंगत के छ: वर्षीय पुत्र ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक अक्षय शर्मा दिवंगत अनुज की अंत्येष्टि में मौजूद रहे। बीएसएफ के जवान अनुज के निधन से परिजनों के साथ ही पूरे गांव में शोक व्याप्त है।