बुढ़ाना। कस्बे में हुए बवाल के बाद सांसद हरेंद्र मलिक ने बुढ़ाना का दौरा किया। उन्होंने निरीक्षण भवन पर कस्बे के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं कि माहौल सही करने में सभी लोगों ने अहम भूमिका अदा की है।
एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट की, विरोध में भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने मुकदमे लिख दिए, दर्जनों लोग जेल भेजे गए। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि अब कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। मैं सभी राजनीतिक और संस्थाओं से आग्रह करता हूं कि भ्रामक बातें न फैलाए, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का कार्य करें।
पूर्व सांसद संजीव बालियान पर कटाक्ष करते हुए श्री मलिक ने कहा कि मैं जब तक एमपी रहूंगा, जनपद में कोई महिमा कांड नहीं होगा। कोई अबला किसी राजनीतिक व्यक्ति की वजह से आत्महत्या नहीं करेगी। ज़िले में कोई नूरा नही मरेगा, मुजफ्फरनगर में 2019 में जो हुआ था। शिक्षा के मंदिर में कोई गोली नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे या हमारे करीबियों से एक-47 नहीं पकड़ी जाएगी, यह हमारा वायदा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी आगाह करना चाहता हूं कि संयम बनाकर रखें, माहौल ठीक करने का काम करें। यह घटना योजनाबद्ध नही अकस्मात थी, जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। इस दौरान चेयरपर्सन पति सुबोध त्यागी, जमीयत के आसिफ कुरैशी, अब्दुल जब्बार, संयम पवार, बाल किशोर त्यागी, नितिन शर्मा, अंसार, विजय आदि मौजूद रहे।