मोरना। खेत की मेंढ को लेकर जारी विवाद में एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव करने के संगीन आरोप लगाये तथा नाराजगी जताते हुए गांव छोड़कर चले जाने की चेतावनी भी दे डाली। बुधवार को पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड निवासी महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि बीते 16 मार्च को वह तथा परिवार के सदस्य मिर्च की रोपाई कर रहे थे। तभी गांव के ही धर्मवीर, रामबीर, विमल, गौरव, सौरभ, रजनीश गुर्जर वहां आये और अकारण ही गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला के देवर नरेन्द्र व जोगिंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी की।
ककरौली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर उल्टे घायल जोगेन्द्र को थाने ले गयी। आरोपी के दो पुत्र उत्तरप्रदेश पुलिस में तैनात हैं। आरोप है कि आरोपी पक्ष के सिपाही पुत्र ने पीडि़तों को थाने में सरेआम गालियां देकर दबंगता दिखाई।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने से नाराज पीडि़त पक्ष ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई तथा बुधवार को घर छोड़ कर चले जाने की चेतावनी भी दी। मामला चर्चाओं में आने के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पीडि़त परिवार को दिया। थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है