मेरठ। 18 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना अंतर्गत बंपर छमाही ड्रॉ होगा।
यह जानकारी संभागीय उपनिदेशक(प्रशासन/विपणन) अमरेश कुमार ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन/मंडी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक बंपर छमाही ड्रॉ के एक उपहार (ट्रैक्टर 35 हॉर्स पावर) हेतु आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ के नामित प्रतिनिधि संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शासन द्वारा कमेटी गठित की गई है। इस गठित कमेटी के माध्यम से आयुक्त सभागार मेरठ में 18 सितंबर 2023 को 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा प्रदान की गई सहमति के अनुसार निर्धारित आयोजित ड्रॉ अब समय पूर्वाह्न 11:00 बजे के स्थान पर समय शाम 4:00 बजे जिला पंचायत सभागार मेरठ में संपन्न होगा।