मेरठ़। मेवला ओवरब्रिज से नूरनगर जाने वाली सड़क पर रैपिड रेल का पिलर बनाने का उद्यमियों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को अपनी फैक्ट्रियों को बंद करके उद्यमियों ने पिलर निर्माण स्थल पर धरना दिया।
साईंपुरम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को उद्यमियों ने अपनी फैक्ट्रियां बंद करके नूरनगर मार्ग पर धरना दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सहगल, महामंत्री राकेश मक्कड़ और कोषाध्यक्ष पुनीत जैन के नेतृत्व में उद्यमियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि मेवला ओवरब्रिज से नूरनगर मार्ग पर सड़क के बीचोंबीच रैपिड रेल का पिलर बनाया जा रहा है। इस पिलर के बनने से साईंपुरम औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक और बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। इससे औद्योगिक इकाइयों में काम बुरी तरह से प्रभावित होगा।
इस पिलर का निर्माण सड़क के बीचोंबीच ना करके इस प्रकार किया जाए कि बड़े वाहनों का आवागमन बंद ना हो। उद्यमियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग उठाई।