Sunday, April 27, 2025

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने सुनी समस्याएं,18 शिकायतें मिली, 1 का निस्तारण, फरियादी हुए निराश

जानसठ। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे 18 शिकायतों में से मात्र 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सोमवार को फरवरी माह का दूसरा तहसील समाधान दिवस डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व विभाग से संबंधित चकरोड, डोल, जमीन पर अवैध कब्जे, पुलिस विभाग, वन विभाग, आपूर्ति विभाग के अलावा श्रम विभाग आदि की 18 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर 1 शिकायत का निस्तारण किया गया।

तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की अधिक संख्या मौजूद रही, जिनमें कुछ फरियादियों ने नाराजगी जताई कि तहसील समाधान दिवस मात्र औपचारिकता दिवस है, जिस उम्मीद को लेकर फरियादी समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे है, वहीं अधिकारी अपनी मनमानी के चलते खानापूर्ति करके निस्तारण कर रहे हैं।

[irp cats=”24”]

इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह, सीओ शकील अहमद, ईओ विनोद शुक्ला, बिजली विभाग व राजस्व विभाग संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बुढ़ाना संवाददाता के अनुसार तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों की 12 शिकायत मिली। मौके पर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

इस दौरान गांव शाहजुड्डी के ग्रामीण बेदु ने आरोप लगाया कि वह खेत में स्प्रे मशीन से दवा डाल रहा था। इसी दौरान शाहपुर पुलिस उसे किसी झूठे आरोप में पकड़कर ले गई थी। बाद में पुलिस ने उसका मोबाइल व स्प्रे मशीन नहीं वापस किया। मांगने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी मामलों के निस्तारण के दौरान फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, सीओ विनय गौतम समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय