Friday, April 18, 2025

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने दलित युवक की हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश

खतौली: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी पहुंचकर मृतक दलित युवक सन्नी के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने एसडीएम मोनालीसा जौहरी और सीओ रामाशीष यादव को मौके पर तलब करके हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए।

हाल ही में दलित युवक सन्नी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने गांव प्रधान रमेश पाल पर सन्नी की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सन्नी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं। विभिन्न समुदायों के शामिल होने के कारण पुलिस गांव में अधिक सतर्कता बरत रही है।

सन्नी की हत्या के दिन आक्रोशित दलित समाज ने पुलिस की मौजूदगी में पाल समाज के घरों पर पथराव किया था, जिससे एक महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। लाडपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कर्णवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दलित समाज की एक अज्ञात महिला और लगभग 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पूर्व मंत्री योगराज सिंह के साथ गांव पलड़ी पहुंचकर मृतक सन्नी के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की। बताया गया कि अनिल कुमार ने एसडीएम मोनालीसा जौहरी और सीओ रामाशीष यादव को सन्नी हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में विवाहिता की दहेज की मांग को लेकर की गई हत्या के मामले में तीन को सजा

इसके अलावा, सोमवार को आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा गांव पलड़ी आकर मृतक सन्नी के परिजनों से मुलाकात करने की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की कवायद शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय