Tuesday, November 5, 2024

मुज़फ्फरनगर में संजीव बालियान जैसा सांसद ना था और न ही हुआ और ना कभी होगा-अनिल कुमार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतगणना के बाद जीत हार के बड़े उलटफेर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा की हार पर कहा कि जनता का फैसला हम ह्रदय से स्वीकार करते हैं।

प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीटों की बढ़त पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, केंद्र में एनडीए की सरकार ही बन रही है।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान जैसा सांसद ना था और नहीं हुआ और ना कभी होगा। उन्होंने कहा कि रालोद व भाजपा ने मिलकर यूपी में बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है। भाजपा के 400 पार वाले नारे पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ऐसे तो अखिलेश यादव भी बोल रहे थे कि 80  में से 79 जीतेंगे।

बसपा के हालातों पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ज़ब से मान्यवर कांशीराम चले गए, तब से बसपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। मायावती चुनाव के समय मोलभाव करके टिकट दे देती है, तो फिर जनता स्वीकार नहीं करती तो ये हश्र तो होना ही था।

मंत्री अनिल कुमार ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा गठबंधन से नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक को बधाई दी है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय