नई दिल्ली। झटपट डिलीवरी करने करने वाली कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान चलाया चलाया जाएगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स संयुक्त रूप से यह अभियान चलायेगा। 22 अप्रैल को ‘क्विक कॉमर्स कंपनियों का क्रूर चेहरा’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि झटपट यानी 10 मिनट में सामान पहुंचाने का दावा करने वाली कंपनियां असल में छोटे व्यापारियों को समाप्त कर रही हैं। इसके अलावा यह अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का भी शोषण कर रही हैं। 10 मिनट में सामान आपूर्ति करना इंसान तो क्या रोबोट के लिए भी संभव नहीं है। इसलिए व्यापारियों के समूहों ने मिलकर इसके खिलाफ मुहिम चलाने का फैसला लिया है। इसी अभियान के तहत 22 अप्रैल को क्विक कॉमर्स का क्रूर चेहरा विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।