नोएडा। जनपद गौतम बुद्व नगर में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जनपद में अधिक से अधिक संख्या में नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में नशा मुक्ति को लेकर संचालित कार्यक्रमों एवं की जाने वाली अगली कार्यवाही से डीएम को अवगत कराया।
डीएम ने निर्देश दिये कि जनपद में नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके। आयोजित बैठक में डीएम ने नशा मुक्ति को लेकर संचालित कार्यक्रमों एवं की जाने वाली कार्यवाही में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, डीसीआईओ राजीव सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. चंदन सोनी, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से डा. श्वेता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।