मेरठ। महापौर के टिकट के लिए समाजवादी पार्टी के दो विधायकों अतुल प्रधान और रफीक अंसारी ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है। अतुल प्रधान अपनी पत्नी जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा प्रधान और रफीक अंसारी अपनी पत्नी खुर्शीदा अंसारी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होने पर साफ हो गया कि मेरठ निगम में महापौर सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगी। रविवार को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। सभी राजनीतिक दलों के साथ ही समाजवादी पार्टी में दावेदारों में खींचतान शुरू हो गई है।
टिकट के लिए सबसे बड़ी दावेदारी सरधना विधायक अतुल प्रधान और शहर विधायक रफीक अंसारी के बीच मानी जा रही है। दोनों विधायकों ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है। इनके अलावा सपा से गूमी गांव के कर्मवीर गूमी, सपा नेता जितेंद्र गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अपनी माता के लिए भी ताल ठोक रहे हैं। हालांकि अभी महापौर प्रत्याशी के लिए गठबंधन में सपा व रालोद दोनों पार्टियों में किसके चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा जाएगा, यह तय नहीं हुआ है।